आजम खान के बेटे की विधायकी रद्द | जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 फरवरी 2023): सपा नेता आजम खान के बेटे को लगा बड़ा झटका, अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा रद्द हो गई है। मुरादाबाद के एक विशेष अदालत ने 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी।

यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। अब चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर दुबारा चुनाव कराया जाएगा।

बता दें कि अब्दुल्ला आजम रामपुर के स्वार सीट से विधायक बने थे। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक दो साल या उससे अधिक समय तक की सजा पाने वाले किसी भी व्यक्ति को ” ऐसी सजा की तारीख” से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।यह अयोग्यता छ साल तक बरकरार रहेगी।

गौरतलब है कि सोमवार को आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की एक अदालत ने 2-2 साल की सजा सुनाई है। साल 2022 में रामपुर के स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे, अब उनकी विधायकी रद्द कर दी गई है।।