दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, इस दिन से तापमान में होगी बढ़ोतरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/01/2023): राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश की वजह से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। अब दिल्ली में फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 2-3 दिनों तक तापमान में कमी रहने की उम्मीद है उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

इस बारे में दिल्ली के IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली में आज भी बारिश होगी। आने वाले दिनों में शीतलहर की कोई उम्मीद नहीं है, 2-3 दिनों तक तापमान में कमी आ सकती है उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक सफदरजंग में सोमवार को सुबह 8:30 बजे तक 20.4 मिमी बारिश, पालम में 26.1 मिमी, लोधी रोड पर 23.7 मिमी और आयानगर में 28.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर, 2022 को बारिश देखी गई थी, जब यहां 0.4 मिमी बारिश हुई थी।।