DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस जारी की, जानें क्या है मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/01/2023): भारत के कई दिग्गज पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही इन पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट और कोच पर खिलाड़ियों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज यानी बुधवार को स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस जारी की है। इस बात की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके दी है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “देश का नाम रौशन करने वाले ओलंपियन रेसलर्स साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज धरना करने पे मजबूर हैं। उनका कहना है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट और कोच खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं। मामले की जाँच हेतु स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ।”