टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/12/2022): वीओ – १ भारत की तीव्र गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में आज एंटरप्रेन्योर्स एक बड़ी भूमिका निभा रहे है | हाल ही में एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने और उनके व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास से नवदृष्टि टाइम्स ग्रुप द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ली मेरिडियन होटल में किया गया | इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य उद्यमियों के व्यापार व कारोबार के बारे में एक दूसरे से परिचित कराना एवं आपस में व्यापार करना था | जिसमे पूरे देश के अलग अलग व्यवसाय से जुड़े कई उद्यमी सम्मिलित हुए | उद्यमियों की हौसला अफजाई करने के लिए प्रख्यात भोजपुरी सिंगर व सांसद मनोज तिवारी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे | जहा उनका स्वागत कार्यक्रम के आयोजक रहे संजय सिंघल , नीतू सिंघल, पूनम कालरा, राजेश गोयल व दिनेश गोयल द्वारा किया गया | इस मौके पर म्यांमार के राजदूत, के. एल गंजू, गौरव गुप्ता, संजीव गोयनका, संजय त्यागी, सुभाष जिंदल, संजय मित्तल, नव निर्वाचित निगम पार्षद रितु गोयल, परवेश वाही, मनोज जिंदल , ज्योति अग्रवाल जैसे चेहरे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | सभी आये हुए मेहमानों का स्वागत बुके व मोमेंटो देकर किया गया |
व्यापार में किस तरह से ग्रोथ की जा सकती है इसके लिए कुछ मोटिवेशनल स्पीकर्स ने अपने अनुभवों व ज्ञान के माध्यम से एंटरप्रेन्योर्स को कुछ सफलता के मूल मन्त्र भी बताए | जिसमे बीकानेरवाला से नवरतन अग्रवाल, मोटिवेशनल स्पीकर्एवं यू टूबर पूनम कालरा, रोहिणी इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष केशव मुरारी दास को सुनकर एंटरप्रेन्योर्स काफी प्रभावित हुए | सभी आये हुए एंटरप्रेन्योर्स ने बारी बारी से अपने अपना परिचय देते हुए अपने व्यापार के बारे में बताया | आये हुए सभी एंटरप्रेन्योर्स को मेहमानो द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया | सुबह से शाम तक चले इस कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए फैशन शो का भी आयोजन किया गया था | जिसमे कई सुन्दर मॉडल्स ने रैंप वॉक करते हुए ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरा | महिलाओ पुरुषो ने भी एक साथ रैंप वाक किया | इस मौके पर कुछ महिला उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया | इस शानदार व सफल कार्यक्रम का समापन सभी ने केक काटकर किया |