केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मानेकशॉ सेंटर में भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अक्टूबर 2023): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी शनिवार को मानेकशॉ सेंटर में भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद रहे।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं USI(United Service Institution of India) को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पहली बार भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव आयोजित करने का प्रयास किया। मैंने अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं और मैं समझता हूं कि देश के युवाओं को क्रांतिकारियों और जवानों की भूमिका के बारे में पता होना चाहिए।”