रोजगार की गारंटी को लेकर महिला कैब चालकों का जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (19/12/2022): दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय चालक सेना के तरफ से ओला उबर कैब सेवा में शामिल महिला ड्राइवरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारतीय चालक सेना की महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल कश्यप ने बताया कि सैकड़ो महिला चालक हैं जो कई सालों से ओला, उबर कंपनी के साथ कार्य कर रही हैं और इन्होंने दिन रात मेहनत करके कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। लेकिन कंपनी इनकी मेहनत को अनदेखा कर लगातार इनपर अत्याचार कर रही हैं।

जैसे बिना वजह इनकी ID ऑफरोड कर इनको बेरोजगार करना, सोशल सिक्योरिटी के नाम पर इनकी कोई सहायता ना करना, सीएनजी, पेट्रोल, के दाम बढ़ने के साथ किराया ना बढ़ाना, इंश्योरेंस बीमा ओर स्वास्थ्य बीमा ना प्रदान करना। ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर के समीप की ड्यूटी ना प्रदान करना।

 

इन तमाम समस्याओं को लेकर महिला कैब चालकों ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रचंड प्रदर्शन किया और सरकार से गुहार लगाई कि सरकार इस मामले पर संज्ञान लें और उचित किराए के अलावा इंश्योरेंस सुरक्षा और महिलाओं को सुविधा मुहैया कराई जाए।