टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/12/2022): कर्नाटक के बेंगलुरु में आज यानी शनिवार को खनन क्षेत्र में अवसरों पर निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक और आयतक है।
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे पास कोयले का सबसे बड़ा भंडार है, हम सबसे बड़े उत्पादक हैं और हम कोयले के सबसे बड़े आयातक भी हैं। हमें इस स्थिति को बदलना है। इसलिए हम निवेशकों के साथ चर्चा कर रहे हैं।”
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि “मुझे विश्वास है कि अभी हम GDP में 0.9 % योगदान दे रहे हैं और आने वाले समय में हम 2.5% के लक्ष्य को पूरे करने की कोशिश करेंगे।”