देश में ‘टुकड़े- टुकड़े गैंग’ और ‘गजवा-ए-हिंद’ का गठबंधन: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/12/2022): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कैंपस की दीवारों पर कल यानी गुरुवार को ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जेएनयू के इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “JNU ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग चलाने वाले राजनीतिक दलों का अड्डा बनता जा रहा था। आज इसी ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग और ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का गठबंधन देश में चल रहा है। जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। वे भारत में सफल नहीं होंगे।”

बता दें कि गुरुवार को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा, शाखा लौट जाओ जैसी धमकियां लिखा मिला हैं। वहीं इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत कमेटी जल्द से जल्द इसकी जांच करें और वाइस चांसलर एक रिपोर्ट जमा करें।।