दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने में हो सकती है देरी, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक समय लग सकता है। दरअसल गणतंत्र दिवस से पहले मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसके वजह से सेक्योरिटी चेक आदि में अधिक समय लग रहा है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने आज यानी मंगलवार को ट्वीट कर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बताया कि यात्री अपने आवाजाही में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें।

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट में लिखा है, “यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी गणतंत्र दिवस की वजह से मेट्रो परिसर में सुरक्षा गतिविधियाँ बढ़ाई गई हैं जिसके कारण सेक्योरिटी चेक आदि में अतिरिक्त समय लग सकता है। कृपया अपनी आवाजाही में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।”

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब गणतंत्र दिवस से पहले मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर साल राष्ट्रीय पर्वों और त्योहारों से पहले सुरक्षा को बढ़ा दी जाती है।।