दिल्ली में शराब पर तकरार बीजेपी ने केजरीवाल से पूछे कई अहम सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (23/08/2022): दिल्ली में शराब पर तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी ने आज प्रेस वार्ता कर कई अहम सवाल अरविंद केजरीवाल से पूछा है, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है, कि अरविंद केजरीवाल सवालों से भाग रहे हैं। सवाल शराब के पूछते हैं तो जवाब कट्टर इमानदारी पर आता है।

सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि शराब नीति में कितने रुपयों का घोटाला हुआ है। आप दिल्ली की जनता को बरगलाना बंद कीजिए इधर उधर की बातें बंद कीजिए और सीधा जवाब शराब पर दिजीए। केजरीवाल को बिरादरी, इमानदारी को छोड़कर आबकारी नीति पर जवाब देना होगा।

 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नई शराब नीति में तय मानकों का पालन नहीं हुआ है। शराब कंपनियां और वितरकों में साठगांठ है। बीजेपी ने सवाल किया कि 2019-20 में 4000 करोड़ एक्साइज मिला। 2020-21 में 3300 करोड़ एक्साइज मिला। 2022 में 158 करोड़ एक्साइज मिला। यानि पिछले साल से लगभग 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।