टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (23/08/2022): दिल्ली में नई शराब आबकारी नीति पर लगातार घमासान मचा हुआ है। सीबीआई ने कथित तौर शराब आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर जब से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी है, तब से आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है। आए दिन बीजेपी पर आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ एक से एक खुलासे करने में लगी हुई है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल ट्विटर के कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऑफर मिला है, बीजेपी में शामिल होने का, और कहा गया है कि बीजेपी में आ जाओ सारे ईडी सीबीआई का करवाई खत्म कर देंगे। सिसोदिया ने कहा कि मुझे सीएम बनने और आप तोड़ने का भी ऑफर बीजेपी के तरफ से मिला है। लेकिन बीजेपी में मैं जाऊंगा नहीं मैं महाराना प्रताप का वंशज हूं।
इन आरोपों के बाद बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि सिसोदिया जैसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी चिमटे से भी नहीं छुएगी। बीजेपी का कहना है कि सिसोदिया झूठ बोल रहे हैं अगर उनके पास कॉल और मैसेज बीजेपी की तरफ से गया है, तो इसके क्या सबूत है। जनता के सामने रखें, सिसोदिया अपने ऊपर लगे इल्जाम से भागने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी हेडक्वार्टर से ऑपरेशन लोटस चलाया जाता है। जिस भी राज्य में जनता बीजेपी को हरा देती है, वहां बीजेपी दूसरी पार्टियों के MLA ख़रीद कर सरकार बना लेती है। मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक के बाद पिछले महीने महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक को तोड़कर सरकार बनाई।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में भी बीजेपी ऑपरेशन में सफल होना चाहती थी, मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की रेड करवाने पर कुछ नहीं मिला तो वह हमारी सरकार को गिराना चाहते थे सिसोदिया को बीजेपी में बुला रहे थे लेकिन सिसोदिया ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया।।