टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (4 अगस्त 2022): उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को बिना हेलमेट मोटसाइकिल की सवारी महंगा पड़ गया। दरसल केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की जोरसोर से कर रही है तैयारी। इसी बीच सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस रैली में भाजपा के कई सांसदों ने भाग लिया, इस रैली में भाजपा नेता मनोज तिवारी को बिना हेलमेट मोटरसाइकिल की सवारी करना महंगा पड़ गया।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी का बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब दिल्ली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है। उक्त मामले सांसद तिवाड़ी पर हेलमेट ना पहनने के कारण कुल 21 हजार का चालान काटा गया, जबकि गाड़ी मालिक पर 20 हजार का चालान काटा गया।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक उस गाड़ी में ना तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट था, और ना ही उस गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट अपडेट था। इस बाबत दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई में यह चालान काटा गया है।।