कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जीत का दावा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/04/2023): कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सकलेशपुर के अलूर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि “इस बार हम यहां 4 सीट जीतकर बहुत आगे जा रहे हैं। कांग्रेस का जातीवादी चरित्र है। भाजपा लिंगायत, वोक्कालिगा, SC/ST सबको साथ में लेकर आगे बढ़ रही है। जनता भाजपा को चुनने जा रही है। कांग्रेस को निश्चित ही करारी हार मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।”

कांग्रेस के 40% कमीशन वाले आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “अगर उनके पास पुख़्ता सबूत है तो वे कोर्ट में जाएं। इस मुद्दे पर न एक भी जांच है न मुकदमा, जनता किस प्रकार ऐसे निराधार आरोप पर विश्वास करेगी? जनता विश्वास नहीं करेगी।”

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाला है और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।