गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार के तरफ से कैदियों को विशेष छूट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/01/2023): हरियाणा की जेल में बंद कैदियों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में आपराधिक अधिकार क्षेत्र के न्यायालयों द्वारा सुनाई गई सजा भुगत रहे कैदियों को विशेष छूट देने का ऐलान किया है।

हरियाणा सरकार ने कहा है कि आजीवन कारावास, 10 वर्ष या इससे अधिक की अवधि की सजा सुनाई गई है, उन्हें 90 दिन और जिन अपराधियों को पांच वर्ष से ऊपर व 10 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट प्रदान की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने कहा है कि जिन अपराधियों को पांच वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। जेल मंत्री ने बताया कि गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी, 2023 को कारागार से पैरोल और फरलो पर आए सभी अपराधियों को भी यह छूट दी जाएगी।