गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को ठहराया दोषी

टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26/07/22

गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की लगभग हर महीने किसी ना किसी जिला और तालुका में लोगों का शराब पीकर मरना आम बात हो गई है।
सवाल उठता है कि गुजरात के अंदर सालों से शराब प्रतिबंधित है तो शराब आ कहाँ से रही है और बेच कौन रहा है।

सौरव भारद्वाज ने कहा की गुजरात में कोई गांव और शहर नहीं है जहां घर पर शराब की होम डिलीवरी ना होती हो।
पीएम मोदी 15 साल गुजरात के सीएम रहे, 27 साल से बीजेपी की सरकार है। ऐसा कैसे हो सकता है कि सरकार के संरक्षण के बिना इतने बड़े स्तर पर शराब का नेटवर्क चले।

गुजरात में 15 साल में 845 लोग ज़हरीली शराब पीकर मर गए। अब सवाल उठता है कि शराब का इतना बड़ा ऑर्गेनाइज्ड नेटवर्क किन राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है। गुजरात के ड्राई स्टेट होने से सरकार को ₹15,000 करोड़ का नुक़सान हो रहा है। तो ये पैसा किसकी जेब में जा रहा है

सौरव भारद्वाज ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं गुजरात की तरह दिल्ली में भी नक़ली और ज़हरीली शराब का कारोबार चले। जब से Delhi Govt New Excise Policy लाई है, ये लोग बहुत परेशान हैं। ये लीगल दुकानें हटाकर वही पुराना धंधा शुरू करना चाहते हैं।