उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा से चंदगीराम अखाड़ा तक सड़कों का किया औचक निरीक्षण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/06/2022): दिल्ली सरकार के अधीन सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के मिशन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज गुरूवार को विधानसभा से चंदगीराम अखाड़ा तक की सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मिशन से रोड की सतह की मजबूती बढ़ेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क की मार्किंग, नए साइनेज, सौंदर्यीकरण और हॉर्टिकल्चर बढ़ाने पर प्लान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस काम से इन सड़कों की सूरत बदल जाएगा।

बता दें उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली सरकार के अधीन सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के मिशन पर आज विधानसभा से चंदगीराम अखाड़ा तक की सड़क का निरीक्षण किया। रोड की सतह की मजबूती बढ़ाने के साथ, सड़क की मार्किंग, नए साइनेज, सौंदर्यीकरण और हॉर्टिकल्चर बढ़ाने पर प्लान किया काम जल्द ही इन सड़कों की सूरत बदल देगा।”