टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/06/2022): ‘जिंदगी के सबसे ख़ूबसूरत और जरूरी चीजें फ्री ही होती है तो योग क्यों नहीं’: अरविंद केजरीवाल
‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज मंगलवार को ‘दिल्ली की योगशाला’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत और जरूरी चीजें फ्री ही होती हैं। भगवान की खूबसूरत देन है योग। मैंने योग फ्री में सीखा था तो मैं जनता को भी फ्री में ही सिखाऊंगा लेकिन कुछ लोग मेरी आलोचना करते हैं कि फ्री में योग क्यों सीखा रहे हो? उन्होंने कहा कि हम तो फ्री में सिखाएंगे आलोचना करने वाले करते रहे। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए लोगों से अपील किया है कि आज जितने भी लोग यहां आए हैं वो प्रण लेकर जाए कि अब रोजाना योग करेंगे।
उन्होंने कहा कि “कुछ लोग मेरी आलोचना करते हैं कि अरविंद जी फ्री में योग क्यों सिखा रहे हो। फीस लगनी चाहिए। उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि लगनी चाहिए क्या फीस? फ्री में होना चाहिए योग तो, मैंने भी फ्री में योग सीखा था। उन्होंने कहा कि जब मैंने फ्री में सीखा था तो अब मैं जनता को भी फ्री में सिखाऊंगा।”
उन्होंने कहा कि “जितने भी जिंदगी के सबसे ख़ूबसूरत और जरूरी चीजें हैं वो सब फ्री है। सबसे जरूरी चीज सांस लेना है, हवा है और वो भगवान ने फ्री में बना रखी है। उसमें पैसे नहीं लगते हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं आने वाले समय में कोई ऐसे पूंजीपति आए जो हवा पर भी टैक्स लगा दें लेकिन भगवान ने तो बेचारे ने फ्री में हवा कर रखी है।उन्होंने कहा कि योग भी बड़ी खूबसूरत देन है भगवान की और प्रकृति की खूबसूरत देन है योग। तो योग भी फ्री में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम तो फ्री में सिखाएंगे आलोचना करने वाले करते रहे।”
उन्होंने आखिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “आप सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आज जितने भी लोग यहां पर आए हैं और वह प्रण लेकर जाए कि अब रोजाना योग करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग स्वस्थ रहें, खुश रहें और तन मन से दुरुस्त रहें ऐसा मेरा प्रभु से कामना है।”