भारतीय वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/06/2022): देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इसे वापस लिया जाए। इसी बीच भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन परीक्षा की तारीख की घोषणा किए है। इस बात की जानकारी भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर ट्वीट करके दिए है।

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट में लिखा है, “अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पंजीकरण 24 जून 2022 से शुरू होगा और 5 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी।”

भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए आवेदक 24 जून 2022 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है। वहीं 24 जुलाई 2022 को ऑनलाइन परीक्षा शुरू किया जाएगा। आवेदक भारतीय वायु सेना द्वारा जारी किए गए वेबसाइट https://www.careerindianairforce.cdac.in/ पर जाकर अधिक जानकारी जान सकते हैं।