अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/06/2022): अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है। वहीं आज दिल्ली में अग्निपथ योजना के खिलाफ आम आदमी पार्टी के छात्र विंग और छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे जिसे बाद में खोल दिया गया।

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के कारण आईटीओ, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी गेटों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ देर बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपडेट दिया कि दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी गेटों को फिर से खोल दिया गया है।

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रदर्शनकारियों ने मांग किया है कि इस योजना को वापस लिया जाए और स्थायी भर्ती प्रक्रिया की जाए।