टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/05/2022): केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यानी शुक्रवार को कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल विदेश यात्रा करने वालों के लिए कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज़ अब दूसरी डोज़ के 90 दिन के बाद लेने की मंजूरी दे दी गई है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी किया है।
पत्र में लिखा है, “विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये नियम लागू होते हैं। जिन्हें शैक्षिक उद्देश्य, रोजगार के अवसर, विदेशों में खेल टूर्नामेंट में भाग लेने, द्विपक्षीय में भागीदारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने की आवश्यकता है। कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज़ अब दूसरी दूसरी डोज़ के बाद 9 महीने की जगह 3 महीने (90 दिन) पर दी जा सकती है।”
बता दें कि 10 अप्रैल को भारत ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों के लिए कोविड टीकों की एहतियाती डोज देने की शुरुआत हुआ है। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग जिन्होंने दूसरी डोज के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती डोज के लिए पात्र हैं।