टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/05/2022): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की अब जाकर नींद खुली है, लेकिन अब भी पूरा सच क्यूँ नहीं? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बुलडोजर योजना में भागीदार है। उन्होंने कहा कि जिन्हें उजाड़ा जाएगा उसमें डूसीब विभाग के तहत आने वाली झुग्गी-झोपड़ी व स्लम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के अलावा फॉरेस्ट विभाग ने भी बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस भेजा है। दरअसल आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और भारतीय जनता पार्टी की इस बुलडोजर राजनीति को अन्यायपूर्ण बताया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ऐ ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “अरविंद केजरीवाल जी की अब जाकर नींद खुली है, लेकिन अब भी पूरा सच क्यूँ नहीं? दिल्ली सरकार बुलडोजर योजना में भागीदार है। जिन्हें उजाड़ा जाएगा उसमें डूसीब विभाग के तहत आने वाली झुग्गी-झोपड़ी व स्लम भी शामिल है। फॉरेस्ट विभाग ने भी बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस भेजा है।”
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा था, “दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने BJP की “बुलडोजर राजनीति” को अन्यायपूर्ण बताया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।”