टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, 28/04/22): हरियाणा में बिजली संकट का मुद्दा गहराता जा रहा है। इस बीच हरियाणा के मुखमंत्री मनोहर लाल खट्टर में बिजली की कमान अपने हाथ में ले ली है, हरियाणा के अंदर 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत है। हरियाणा में इन दिनों बिजली संकट का मामला गरमाता जा रहा है। बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की हरियाणा में बिजली संकट के लिए मात्र जिम्मेदार है।
अशोक तंवर ने कहा की लगातार हरियाणा के अंदर ब्लैक आउट हो रहा है। हरियाणा की जनता त्रस्त हो चुकी है लेकिन बीजेपी की नींद नहीं खुल रही है। आज हरियाणा के अंदर किसान, आम लोग सब परेशान है।