डीडीएमए की बैठक में अहम फैसला, फिर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/02/2022): दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले नियंत्रण में है इसके दैनिक सकारात्मकता दर भी काफी कम है। डीडीएमए की बैठक में सात अहम फैसले लिए गए हैं जिससे कि दिल्लीवासियों के जीवन पटरी पर लौटे। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दिया है।

डीडीएमए की बैठक में सात अहम फैसले

-सोमवार से यानी 7 फरवरी से 9वीं-12वीं के स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन आनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगे।
-नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अगले सोमवार यानी 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों को खोलने की तैयारी की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को जो भी शिक्षक होंगे चाहे वह सरकारी स्कूल के हो या प्राइवेट स्कूल के सारे शिक्षकों का टीकाकरण होना चाहिए और जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।
-दिल्ली में कॉलेज बंद है। बड़े-बड़े कॉलेज में दाखिला लेने वाले बच्चे घर के छोटे-मोटे कमरों में बैठकर ग्रेजुएशन पूरा कर रहे हैं इसलिए डीडीएम की बैठक में फैसला लिया है कि 7 फरवरी से दिल्ली के सभी कॉलेज को खोल दिया जाएगा। कॉलेज में केवल ऑफलाइन क्लासेस होगी और ऑनलाइन क्लासेस की अनुमति नहीं है।
-दिल्ली में जितने भी पढ़ाई से संबंधित इंस्टिट्यूट और कोचिंग संस्थान है सबको 7 फरवरी से खोलने की अनुमति है।
-दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटे घटा दिया गया है अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक है।
-दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट अब रात के 11:00 बजे तक खुले रहेंगे।
-दिल्ली के सभी कार्यालय 100% क्षमता के साथ चलेगी पहले सभी कार्यालय को 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति थी। दिल्ली के सभी कार्यालय चाहे वह प्राइवेट है या सरकारी 100% उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति है।
-जीम, स्पा और स्विमिंग पूल यह भी अब 7 फरवरी से खोल सकेंगे।
-साथ ही साथ जो B2B business-to-business एग्जिबिशन लगती है। अब एग्जिबिशन आयोजित करने की भी अनुमति है।

उन्होंने कहा कि यह फैसला लिया गया कि ताकि लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लौटे लोगों का व्यापार आगे बढ़े और लोगों का पढ़ाई भी आगे बढ़े। दिल्ली के स्कूल में क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगे लेकिन कॉलेज को केवल ऑफलाइन मोड में क्लासेस लेने की अनुमति हैं।