टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 13 फीसदी कम मामले है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,46,674 मरीज ठीक हुए है जबकि ठीक होने वालों के मुकाबले नए मामले कम हैं वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 9.27% है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1072 मौतें हुई हैं इसी के साथ मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 5,00,055 है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,19,52,712 मामले हैं इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 14,35,569 हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए हैं और कल तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 165.20 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 10.71 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। देश में अब तक 168.47 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।