टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (2/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,61,386 नए मामले आए हैं वहीं सक्रिय मामले घटकर 16,21,603 पर पहुंच गया हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 9.26% है और 2,81,109 मरीज पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।
भारत में पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना से 1,733 मौतें दर्ज की गई जिससे कि मरने वालों की कुल संख्या 4,97,975 तक हो गया है। देश में अब तक कोरोना से 3,95,11,307 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस की कुल संख्या 4,16,30,885 तक पहुंच गया हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 164.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.48 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। देश में अब तक कुल 167.29 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो गया है।