दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/01/2022): दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बड़ी पहल कि। आज से दिल्ली की सड़कों पर पहली बार 100% बिजली और शून्य उत्सर्जन उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रिक बसें चलेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की उपस्थिति में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया। आज से डीटीसी आईपी डिपो से दिल्ली की सड़कों पर पहली इलेक्ट्रिक बस चलेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बस को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा- दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक पास सड़क पर उतरी है। दिल्ली में ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। जबकि बिजली से चलने वाली पहली बस चलने के लिए सड़क पर उतरी है। मैं समझता हूं कि आने वाले समय में, धीरे-धीरे करके पुरानी बसें अब दिल्ली की सड़कों से जाती रहेगी और इलेक्ट्रिक बसें धीरे-धीरे दिल्ली की सड़कों पर आती रहेगी। प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए बहुत बड़ी कदम है। जब बसें चली तो, ना तो इसमें से कोई प्रदूषण निकला ना कोई आवाज आई। अप्रैल तक लगभग 300 इलेक्ट्रिक बसें आ जाएगी। इसके बाद हमारा उद्देश्य है कि आने वाले कुछ वर्षों में 2000 और इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर लाने की उम्मीद है। 2011 से डीटीसी के अंदर एक भी बसें नहीं आई थी लेकिन आज डीटीसी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया गया। डीटीसी के अंदर अब से नई बसें आने शुरू हो जाएगी। एक से डेढ़ घंटा फ़ास्ट चार्जिंग है, एक बार चार्ज करने से लगभग 120 किलोमीटर तक चल सकती है। दिल्ली में जितने भी बस डिपो हैं, सब में चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है।

इलेक्ट्रिक बस की मुख्य विशेषताएं:

-जीरो धुआं, 100% इलेक्ट्रिक बसें
-12-मीटर लो-फ्लोर एसी बसें
-दिव्यांगजनों के लिए बस नीलिंग रैंप सहित
-जीपीएस और लाइव ट्रैकिंग
-पर्यावरण के अनुकूल बसें
-सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं।
-महिलाओं के लिए पिंक सीटें