कोरोना और वैक्सीन पर डीएमसी प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17-01-2022): यदि आपने अबतक कोरोना महामारी की वैक्सीन के एक भी डोज नहीं लिए हैं तो यह खबर आपको चौंका देने वाली है, दरसल कोरोना महामारी को लेकर देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया संकट में है।इसी कारण से पूरे दुनिया में इस पर अध्ययन और शोध चल रहे हैं।

आपको बता दें कि डीएमसी (दिल्ली मेडिकल काउंसिल) के प्रमुख डॉक्टर अरुण गुप्ता ने यूरोप के स्थिति और कोरोना के बदलते ट्रेंड का हवाला देते हुए कहा कि” यदि आपने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है और आप संक्रमित हो जाते हैं तब भी ना लेने वालों के तुलना में आपके ऊपर संक्रमण का प्रभाव कम होगा और आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे”।

आगे उन्होंने कहा कि”यूरोप के देशों में अधिकांश लोग वैक्सीन के सभी डोज ले चुके हैं, इतना ही नहीं वो बूस्टर डोज भी ले चुके हैं”।