टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 अगस्त 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में B-20 बिजनेस समिट को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवसायों से सिर्फ उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने के बजाय उपभोक्ता देखभाल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
B20 बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है। भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है। यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है। यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है। यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है।”
उन्होंने कहा कि “2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है। भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा। कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराई है।”
उन्होंने कहा कि “भारत के पास सबसे ज्यादा युवा प्रतिभा है। उद्योग 4.0 के समय भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा बन गया है। व्यवसाय क्षमता को समृद्धि में, बाधाओं को अवसरों में और आकांक्षा को उपलब्धियों में बदल सकता है। चाहे वे छोटे हों या बड़े, वैश्विक या स्थानीय व्यवसाय सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि “एक लाभदायक बाज़ार तभी कायम रह सकता है जब उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हित में संतुलन हो। दूसरे देशों को केवल बाज़ार मानने से कभी काम नहीं चलेगा। इससे देर-सबेर उत्पादक देशों को नुकसान होगा। प्रगति में सभी को समान भागीदार बनाना ही आगे बढ़ने का रास्ता है। क्या हम सभी इस बात पर अधिक विचार कर सकते हैं कि व्यवसाय को अधिक उपभोक्ता-केंद्रित कैसे बनाया जाए?”