संक्रमण काल में लोगों के घर-घर खाना पंहुचा रहा इस्कॉन मंदिर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17-01-2022): ‘मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा और सबसे बड़ा धर्म है’ इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए द्वारिका स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा हजारों जरूरतमंद लोगों को एवं कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर तक पंहुचाया जाता है भोजन, लगभाग 6हजार लोगों तक प्रतिदिन पंहुचाया जा रहा है भोजन।

मंदिर संस्था के सदस्य अर्चित दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे संस्था के वरीय सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के पहले लहर के दौरान हमें आदेश मिला कि यदि इन जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए कुछ कर सकते हैं तो करें, हमने उस समय मंदिर बनवाने के लिए कुछ पैसे एकत्रित किए थे उस धन के माध्यम से हमने शरू में एक छोटे प्रयास के रूप में लगभग 5000 लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से भोजन पंहुचाना शुरू किया और जल्द ही हम लाखों लोगों तक भोजन पंहुचाने लगे।”

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि “हम अपने मेन्यू के हिसाब से अलग अलग दिन अलग अलग प्रकार के भोजन उपलब्ध कराते हैं, जिससे लोग चाव से एवं प्रसन्नता पूर्वक भोजन ग्रहण कर सके” ।।