टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर सिंघु बार्डर स्थित श्री गुरू तेगबहादुर साहब के स्मारक की बदहाली पर चिंता व्यक्त की है और इसके सुधार एवं उचित रखरखाव की मांग की है।
पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि 2011 में तत्कालीन दिल्ली सरकार ने सिखों के नवम गुरू श्री तेगबहादुर साहब की स्मृति में एक स्मारक बनाने का निर्णय लिया था। यह स्मारक 12 एकड़ भूमि पर स्थित है और इसमें गुरू तेगबहादुर जी के जीवन से जुड़ा एक लेज़र शो भी शामिल था।
लेकिन अब यह स्मारक उपेक्षा और दुर्दशा का शिकार हो चुका है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि लेज़र शो अब यहां नहीं होता, स्मारक पर लगे स्मृति पत्थर टूट रहे हैं, बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो चुकी है, टॉयलेट बदहाल हैं, और घास अव्यवस्थित पड़ी हुई है।
प्रवीण शंकर कपूर ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि यह खेदजनक है कि दिल्ली में जिस पार्टी की सरकार है, वही पार्टी पंजाब में भी सत्ता में है और वह सिखों के सम्मान को बढ़ाने का दावा करती है, जबकि उसके शासन में सिखों के महान बलिदानी गुरू श्री तेगबहादुर का स्मारक इस तरह से बदहाल पड़ा हुआ है।
उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वे स्वयं इस स्मारक का निरीक्षण करें और इसके उचित रखरखाव के साथ-साथ लेज़र शो को फिर से शुरू करने की व्यवस्था करें।
इस पत्र के माध्यम से दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि उपराज्यपाल इस मुद्दे पर शीघ्र ध्यान देंगे और इसे सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।