मोदी – अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 नवंबर 2024): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर मोदी – अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और संसद में हो रही स्थगन की घटनाओं को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज संसद में एक और दिन बेकार चला गया, जब दोनों सदन कुछ ही मिनटों में स्थगित हो गए।

रमेश ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर संसद के कामकाज को रोकने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा, “रहस्य की बात है कि सरकार स्थगन को रोकने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रही है। इसके विपरीत, वह मोदानी मामले और मणिपुर, संभल और दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर INDIA की पार्टियों की आक्रामकता को बढ़ावा दे रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्पष्ट रूप से इन मुद्दों पर रक्षात्मक हो गई है और उसे अपनी गलती मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। रमेश ने यह आरोप लगाया कि सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है और उन्हें हल करने के बजाय लगातार उसे बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने संसद के भीतर होने वाली चर्चा और बहस से खुद को अलग कर लिया है, जिससे जनता के बीच सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।

इसके अलावा, जयराम रमेश ने यह भी संकेत दिया कि सरकार के पास इन मामलों पर जवाब देने के लिए कोई ठोस तर्क नहीं है, यही वजह है कि वह विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे हमलों के सामने रक्षात्मक भूमिका में है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।