टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर, 2024): दिल्ली कैबिनेट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके तहत गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग (Optometry Training Wing) की शुरुआत की जाएगी। इस ट्रेनिंग विंग में छात्रों को ऑप्टोमेट्री (Optometry) में 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor of Optometry Degree Course) प्रदान किया जाएगा।
सीएम आतिशी (CM Atishi) ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम दिल्ली सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Better Healthcare Facilities) देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उनका कहना था कि, “हम दिल्लीवासियों (Delhi Residents) को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं (Quality Healthcare Services) देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग के माध्यम से युवा पेशेवरों (Young Professionals) को तैयार किया जाएगा, जो दिल्लीवासियों को आई केयर (Eye Care) सेवाएं प्रदान करेंगे।”
यह बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री डिग्री कोर्स (Bachelor of Optometry Degree) एक साल की इंटर्नशिप (Internship) के साथ होगा, और इसमें मुख्य रूप से आंखों की देखभाल (Eye Care) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सीएम आतिशी ने यह भी बताया कि ऑप्टोमेट्री कोर्स (Optometry Course) में छात्रों को आई केयर सेवाओं (Eye Care Services) के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि समय पर आंखों की जांच (Eye Checkup) और सही उपचार (Proper Treatment) से गंभीर आंखों की बीमारियों (Eye Diseases) की समस्या को कम किया जा सके।
दिल्ली सरकार ने पहले ही दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) के माध्यम से ऑप्टोमेट्री कोर्स की शुरुआत की है, और अब गुरु नानक आई सेंटर में भी यह सुविधा शुरू की जा रही है।
सीएम आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लगातार लोगों के बेहतर भविष्य (Better Future) के लिए काम कर रही है, और आगे भी यह कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।