टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल सरकार को दिल्ली में बढ़ती मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि केजरीवाल सरकार जिम्मेदारी से काम करती तो ये 252 मौतें रोकी जा सकती थीं। सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में इस वर्ष 2024 में अब तक कई घटनाओं में 252 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 34 मौतें जलजमाव में डूबने से हुई हैं, 16 मौतें बिजली करंट से, 7 बच्चों की मौत अवैध अस्पताल में आग लगने से, 15 मौतें आशा किरण होम में और 180 बेघरों की मौत ठंड से हुई है। इन घटनाओं के लिए अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार जवाबदेह हैं। अगर सरकार जिम्मेदारी से काम करती, तो इन मौतों को रोका जा सकता था, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही है।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल दूसरों से सवाल पूछते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता के पास उनके हर दावे की असफलता और भ्रष्टाचार पर अनेकों सवाल हैं। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए क्राइम के मामलों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने की कोशिश करते हैं।
“जबकि दिल्ली पुलिस अधिकांश अपराधों का समाधान 24 से 48 घंटे में कर देती है, फिर भी केजरीवाल जानबूझकर लोगों का ध्यान अपराधों की बढ़ती संख्या की ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन दिल्ली की जनता अब उनकी चालाकियों को समझ चुकी है और वह उनके झूठे प्रचार का शिकार नहीं बनेगी,” उन्होंने कहा।
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से एक बड़ा सवाल पूछा जा रहा है, दिल्ली में इतनी सारी मौतों का जिम्मेदार कौन है? और उन्होंने दिल्लीवासियों से यह सवाल किया कि क्या वे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार की विफलताओं पर आंखें मूंद कर बैठ सकते हैं?
उन्होंने इस मुद्दे पर जवाब मांगते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को असुरक्षित और अनदेखा किया है। यह समय है कि सरकार इन मुद्दों पर सच्चाई का सामना करे और जनता को जवाब दे।”
इस तरह, भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और शहरी योजनाओं में खामियों को उजागर करते हुए दिल्ली सरकार की आलोचना की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।