टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर 2024): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने 6 राज्यों के 22 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें विदेशों से इस रैकेट के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। एनआईए ने यह कार्रवाई साइबर फ्रॉड द्वारा मानव तस्करी के मामले में की है, जो विदेशों में बंधक बनाकर काम करवाने का एक बड़ा मामला सामने आया है।
एनआईए के सूत्रों के अनुसार, यह मामला 2024 में दर्ज किया गया था, जिसमें बिहार के गोपालगंज जिले के युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिया गया। साइबर फ्रॉड गिरोह ने इन युवाओं को लुभाया और उन्हें विदेश भेज दिया, जहां उनका शोषण किया गया। विदेश जाने के बाद इन युवाओं को फर्जी कॉल सेंटरों में बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड का काम करने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में म्यांमार और लाओस जैसे देशों से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है।
एनआईए द्वारा की गई छापेमारी में यह बात सामने आई कि यह मानव तस्करी का रैकेट सीमा पार संगठित नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की तस्करी राज्य की सीमाओं के पार और संभवत: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही थी।
एनआईए ने इससे पहले 5 अक्टूबर को भी 5 राज्यों में आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में हुई इन छापेमारी के दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों की जांच की गई थी। जम्मू-कश्मीर के बारामुला और अन्य क्षेत्रों में भी एनआईए ने तलाशी ली थी, जिसमें मौलवी इकबाल भट के घर पर भी कार्रवाई की गई थी।
एनआईए, जो भारत की प्रमुख आतंकवाद विरोधी और जांच एजेंसी है, ने इस मानव तस्करी के मामले को अपने अधीन लिया है। इसके बाद एजेंसी ने इस रैकेट को लेकर छापेमारी की और कई अहम सबूत जुटाए हैं। एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस मामले में और विस्तृत जांच की है। यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो देश की सीमाओं को पार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल चुका है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है, और यह संभावना जताई जा रही है कि एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस रैकेट के और तारों को उजागर करने में सक्षम होंगी, ताकि मानव तस्करी की इस गंभीर समस्या पर काबू पाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।