टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 नवंबर, 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज सफाई कर्मचारियों (sanitation workers) से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल दोपहर 2:30 बजे अपने आवास (residence meeting) पर सफाई कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा (tea discussion) करेंगे। यह पहल सफाई कर्मचारियों की समस्याओं (issues of sanitation workers) को समझने और उनके लिए बेहतर नीतियां (better policies) बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने इस पहल की घोषणा कल आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस (AAP Foundation Day) के अवसर पर की थी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी (cleaning staff) समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान देना सरकार की प्राथमिकता (government priority) होनी चाहिए।
सिर्फ केजरीवाल ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के सांसद (MPs) और विधायक (MLAs) भी आने वाले दिनों में सफाई कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने सभी विधायकों और सांसदों से आग्रह किया है कि वे सफाई कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा करें और उनकी समस्याओं को समझें।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) करीब आने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां (political activities) तेज हो गई हैं। भाजपा (BJP) ने भी कल झुग्गी प्रवास (slum visits) का आयोजन किया था। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच गरीबों और श्रमिक वर्ग (poor and worker class) के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर मुकाबला और तेज हो गया है।
यह चाय पर चर्चा अभियान (Tea Discussion Campaign) आम आदमी पार्टी की गरीब और मजदूर समर्थक छवि (pro-poor and pro-labor image) को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।