नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी होंगे शामिल, क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं अब उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने इस उद्घाटन समारोह में नहीं जाने का ऐलान किया है। इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर नए संसद भवन का उद्घाटन स्पीकर ओम बिड़ला करेंगे तो वो उद्घाटन समारोह में जाएंगे और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो वो नहीं जाएंगे।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नए संसद भवन की जरूरत है इसको कोई अस्वीकार नहीं कर सकता लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है। जहां तक विपक्ष की बात है तो विपक्षी दलों ने हमारी पार्टी से संपर्क नहीं किया है।”

उन्होंने आगे कहा “हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।”