2000 के नोट पाबंदी पर दिल्ली के पालिका बाज़ार व्यापारी एसोसिएशन ने क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली (22 मई, 2023): आरबीआई द्वारा रिलीज नोटिस में कहा गया कि ₹2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया जाएगा इसके बाद उद्योगपतियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।

इस सिलसले में टेन न्यूज की टीम ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के पालिका बाजार के शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विनय ठाकुर से मुलाकात की। विनय ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार ने ₹2000 के नोटों को ना तो बंद किया है, ना जारी रखा है। यह बड़ी दुविधा की स्थिति पैदा की है। उद्योगपति होने के नाते वह कहते हैं कि इस बात से सभी व्यापारियों को काफी फर्क पड़ेगा। वह कहते हैं कि पालिका बाजार में मुख्यतः ग्राहक टूरिस्ट है, ऐसे में ग्राहक घर से निकलने से पहले ज्यादा मूल्य के नोटों को रखता है। ताकि उनका वजन कम रहे परंतु बड़े नोटों के चलन से बाहर होने के कारण यह समस्या काफी गंभीर होगी।

उन्होंने कहा कि 2016 की नोटबंदी के बाद अभी उद्योगपतियों को राहत की सांस ही मिली थी कि आरबीआई के द्वारा जारी इस रिलीज ने फिर टेंशन की घड़ी उत्पन्न कर दी।