झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान के तहत दलित एकता कैंप में लोगों से मिले कैलाश गहलोत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 नवंबर 2024): भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली द्वारा आयोजित ‘झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान’ के तहत, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने वसंत कुंज स्थित दलित एकता कैम्प में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती और संविधान दिवस के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करते हुए उनका सम्मान व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया।

कैलाश गहलोत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, बाबा साहेब आंबेडकर जी के सपनों को साकार करने के लिए कई योजनाएं और नीतियां चला रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

गहलोत ने यह भी बताया कि बीजेपी सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और उनके बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता जताई।

कैलाश गहलोत ने अंत में सभी से संविधान की मर्यादा और डॉ. आंबेडकर के विचारों को अपनाने का अनुरोध किया और यह भी कहा कि सभी भारतीयों को एकता, समानता और भाईचारे के साथ देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए।

यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के बीच एकता और समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।