टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 नवंबर 2024): दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एवं आम आदमी पार्टी छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले कैलाश गहलोत को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत को दिल्ली बीजेपी चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। गहलोत की नियुक्ति दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही कैलाश गहलोत को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे स्पष्ट संदेश है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कैलाश गहलोत अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि हाल में आम आदमी पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत दिल्ली के प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते हैं। वे दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और अब उन्हें भारतीय जनता पार्टी में ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।