टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (24/05/22): दिल्ली की सड़कों पर आज से उतरेंगे 150 नई इलेक्ट्रिक बसें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद 150 बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। दिल्ली सरकार की कोशिश है कि आने वाले 1 महीने में 150 और इलेक्ट्रिक बस दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा।
आपको बतादें की दिल्ली परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। ये बस प्रदूषण मुक्त है इनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन और दिव्यांगों के लिए रैंप आदि लगे हुए हैं।
ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो, कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट रूट पर चलेंगी।