महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया, कही ये बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2024): कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी को महाराष्ट्र में अपेक्षानुसार प्रदर्शन नहीं मिल सका। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस शायद वहां और अच्छा कर सकती थी। श्रीनेत ने कहा, “महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे।”

हालांकि, उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर खुशी जताई। सुप्रिया ने कहा, “इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में कांग्रेस के नेतृत्व में यूडीएफ गठबंधन को जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है, और यह पार्टी की स्थिरता और राज्य में प्रभावी नेतृत्व की पुष्टि करता है। श्रीनेत ने उम्मीद जताई कि झारखंड में उनकी पार्टी आने वाले समय में और अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

सुप्रिया श्रीनेत ने दोनों राज्यों के परिणामों का विश्लेषण करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस को आगामी चुनावों के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है, और पार्टी अपनी नीतियों और रणनीतियों में सुधार करेगी ताकि आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।