आप का भाजपा पर हमला, कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बताया गंदी राजनीति का हिस्सा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। उनका आरोप है कि ED-CBI द्वारा कैलाश गहलोत पर दबाव डाला गया, और अब जो बयान वह दे रहे हैं, वह भाजपा द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है, और अब भाजपा के पक्ष में लोगों को लाने के लिए यह गंदी राजनीति की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके गहलोत पर दबाव बनाया और अब वे भाजपा के समर्थन में बयान दे रहे हैं। सिंह ने कहा, “जब कैलाश गहलोत पर एजेंसियों के छापे मारे जा रहे थे, तो भाजपा ने जोर-शोर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन जैसे ही वे भाजपा में शामिल होते हैं, सभी आरोप बरी हो जाते हैं।”

पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी भाजपा की राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा की एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं और अब कैलाश गहलोत को इस दबाव के तहत भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। कक्कड़ ने कहा, “ईडी और सीबीआई के खिलाफ कई मामले चल रहे थे, और कैलाश गहलोत ने जेल जाने से बचने के लिए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।”

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने भी कहा कि भाजपा के पास अब दिल्ली चुनावों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, और वह चुनावी रणनीति के तहत ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा दिल्ली का चुनाव हार चुकी है, और अब उसकी पूरी चुनावी लड़ाई इनकम टैक्स और ईडी-सीबीआई के माध्यम से हो रही है।”

आप नेताओं का कहना है कि भाजपा का यह कदम साफ संकेत देता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति कमजोर है, जबकि आम आदमी पार्टी जनता के कामों पर आधारित चुनावी राजनीति कर रही है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के चुनावी हथकंडों को देखकर यह साफ हो गया है कि पार्टी दिल्ली में फिर से सत्ता हासिल करने में विफल रहेगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।