टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 नवंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कच्ची कॉलोनियों और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए कोई काम न करने का आरोप लगाया है। रविवार को उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अथाह ताक़त और पैसा है, लेकिन उन्होंने इन समुदायों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं, “आप” सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सीवर, पानी की पाइपलाइन, बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाएं दीं।
केजरीवाल ने भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दी और कहा, “अगर भाजपा ने कच्ची कॉलोनियों के लिए कोई काम किया है तो वे एक काम बताएं। हम कच्ची कॉलोनियों में सीवर, पानी, बिजली, सड़क और नालियों का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा की सरकार ने हमेशा अड़ंगे लगाए हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास संसाधन और पैसा था, लेकिन केंद्र सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए कोई कदम नहीं उठाया, क्योंकि उनकी नियत ठीक नहीं थी। केजरीवाल ने याद दिलाया कि दिल्ली चुनाव से पहले अमित शाह और हरदीप पुरी ने कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री कराने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बाद भी रजिस्ट्री का कोई काम नहीं हुआ। “यह केवल चुनावी जुमला था,” उन्होंने कहा।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं – एक दिल्ली सरकार और दूसरी केंद्र सरकार। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सीमित संसाधनों में भी पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए कई काम किए हैं, जिनमें 6800 किलोमीटर की सीवर पाइपलाइन, 10 हजार किलोमीटर सड़कें, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और नालियां शामिल हैं। उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या उन्होंने दिल्ली के पूर्वांचल समाज के लिए ऐसा कुछ किया है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले लोग दिल्ली में रोजगार और शिक्षा की तलाश में आते हैं, लेकिन कच्ची कॉलोनियों में रहने के कारण वे डीडीए से घर नहीं ले पाते। इस वजह से दिल्ली में बड़ी संख्या में कच्ची कॉलोनियां बन गईं, जिनमें अधिकांश लोग पूर्वांचल समाज से हैं। केजरीवाल ने कहा कि “भाजपा और कांग्रेस ने इन कॉलोनियों में विकास करने के बजाय सिर्फ राजनीति की है।”
केजरीवाल ने बताया कि जब वह 2015 में मुख्यमंत्री बने, तो कच्ची कॉलोनियों में पानी की निकासी, सीवर, सड़क और अस्पताल जैसी सुविधाएं नहीं थीं। केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में विकास में अड़चनें डाली थीं, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन अड़चनों को पार करते हुए कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू किया। “हमने सड़कें बनाई, सीवर पाइपलाइन डाली, पानी की निकासी का काम शुरू किया, और मोहल्ला क्लीनिक तथा स्कूल भी बनाए,” उन्होंने कहा।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने 2019 में रजिस्ट्री कराने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बाद भी कोई काम नहीं हुआ।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव से पहले जनता को धोखा देती है और बाद में कोई काम नहीं करती। “जनता अब समझ चुकी है, वह हमें वोट देती है क्योंकि हमने उनके लिए काम किया है।”
केजरीवाल ने अंत में कहा कि हालांकि अभी बहुत सारे काम बाकी हैं, लेकिन जो काम पिछले साल में किए हैं, वह “आप” सरकार ने ही किए हैं। भाजपा और कांग्रेस ने केवल कच्ची कॉलोनियों के लोगों और पूर्वांचल समाज को धोखा दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।