टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 नवंबर 2024): दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी ने प्रदेश घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी को सौंपी गई है। साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है।
घोषणा पत्र समिति में कुल 12 सदस्य शामिल हैं, जिनमें रामवीर सिंह बिधूड़ी (अध्यक्ष), डॉ. हर्ष वर्धन, अरविंदर सिंह लवली, विजय गोयल, सतीश उपाध्याय, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर, प्रवीण शंकर कपूर, अभिषेक टंडन, राजकुमार फलवारिया और नीतू डबास प्रमुख नाम हैं।
इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा करेंगे। हर्षदीप मल्होत्रा को संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि सह-संयोजकों के रूप में दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी और अरविंदर सिंह लवली को जिम्मेदारी दी गई है। इस समिति में कुल 23 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें डॉ. हर्ष वर्धन, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
समिति के गठन का उद्देश्य चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाना और पार्टी की जीत सुनिश्चित करना है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह समिति वरिष्ठ और युवा नेताओं का एक बेहतरीन मिश्रण है और पार्टी को शानदार प्रदर्शन दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।