टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (16 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा की मंत्री और सांसद बाँसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और आतिशी मार्लेना की सरकार दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को सुधारने में पूरी तरह नाकाम रही है। उनका आरोप है कि पंजाब में पराली जलने की घटनाओं पर राज्य सरकार की चुप्पी और दिल्ली की टूटी सड़कों की मरम्मत में लापरवाही के कारण आज दिल्लीवासी जहरीले प्रदूषण और ग्रैप-3 जैसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करने को मजबूर हैं।
स्वराज ने कहा, “प्रदूषण की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सरकार सिर्फ घोषणाओं के जरिए अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, जबकि वास्तविक समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। सरकार की यह नाकामी साफ तौर पर प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है।”
उन्होंने दिल्ली सरकार के कदमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली और एन.सी.आर. में सरकारी दफ्तरों द्वारा सड़क पर उतरने वाले वाहनों का योगदान मात्र 10 प्रतिशत है। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस आने का समय बदलकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है।
सांसद स्वराज ने यह भी कहा कि दिल्ली एन.सी.आर. में लाखों निजी क्षेत्र के कर्मचारी काम करते हैं, जो लगभग 40 प्रतिशत वाहनों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को इन कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की नीति को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि प्रदूषण में कमी लाई जा सके।
“अगर सरकार समय बदलने में ही सुधार चाहती है, तो सरकारी दफ्तरों, निजी कंपनियों और दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में अंतर किया जा सकता है। इससे सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हो सकता है और प्रदूषण कम हो सकता है,” स्वराज ने कहा।
उन्होंने गोपाल राय की आलोचना करते हुए कहा कि, “गोपाल राय अब भी गंभीर कदम उठाने की बजाय केवल अव्यवहारिक घोषणाएं करके खबरों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। यह दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी विडंबना है।”
स्वराज ने यह भी दावा किया कि अगर दिल्ली सरकार वास्तव में प्रदूषण की समस्या को सुलझाने के प्रति गंभीर होती, तो वह ऐसे ठोस कदम उठाती जो प्रदूषण की स्थिति को सुधारने में मदद करते।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।