आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीर सिंह धींगान AAP में हुए शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए।

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह धींगान का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “वीर सिंह धींगान जैसे वरिष्ठ और सक्षम नेता का हमारी पार्टी में शामिल होना, AAP की नीतियों और सिद्धांतों के प्रति बढ़ती हुई विश्वास का प्रतीक है।”

वीर सिंह धींगान ने अपनी पार्टी कांग्रेस को छोड़ने के फैसले का खुलासा करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी में अब कोई नई दिशा और नेतृत्व नहीं बचा है। देश और राज्य की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए केवल AAP ही सच्चा विकल्प है।” धींगान ने आम आदमी पार्टी की नीतियों की सराहना की और भरोसा जताया कि उनकी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।