टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ग्रैप III के लागू होने की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की विफलता जिम्मेदार है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसके कारण अब दिल्लीवासियों को गंभीर पर्यावरणीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “सुश्री आतिशी मार्लेना की नीतियों और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की असमर्थता का परिणाम है कि दिल्ली में ग्रैप III लागू करना पड़ा। गोपाल राय आज शाम तक दिल्ली वालों को यह आश्वासन दे रहे थे कि ग्रैप III लागू नहीं होगा, लेकिन अब अचानक इसे लागू किया गया है। यह पूरी तरह से सरकार की विफलता का परिणाम है।”
कपूर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पाई और अब जब ग्रैप III लागू हो चुका है, तो इसका असर दिल्लीवासियों पर होगा। उन्होंने कहा, “अब जब ग्रैप III लागू हो गया है, दिल्ली सरकार को तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्यों से प्रभावित होने वाली कंस्ट्रक्शन लेबर और इंडस्ट्री को सहारा देना चाहिए, ताकि इन वर्गों को इस प्रतिबंध के कारण होने वाली कठिनाइयों से बचाया जा सके।”
उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि वह प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ठोस और स्थायी उपायों को लागू करे, ताकि आने वाले समय में इस तरह की स्थिति का पुनः सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने की भी अपील की।
प्रवीण शंकर कपूर का कहना था कि भाजपा का यह मानना है कि केवल अस्थायी उपायों से प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं हो सकता, इसके लिए एक दीर्घकालिक और प्रभावी योजना की आवश्यकता है।
भाजपा ने दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण की नीतियों और निर्णयों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ग्रैप III के लागू होने से सरकार की विफलता उजागर हो रही है। अब दिल्ली सरकार के सामने यह चुनौती है कि वह निर्माण क्षेत्र और प्रभावित श्रमिकों की मदद करने के लिए त्वरित कदम उठाए, साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्थायी समाधान खोजे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।