दिल्ली को मिलेगी जाम से राहत: तीन नए आईएसबीटी बस अड्डों का होगा निर्माण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 नवंबर, 2024): दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में अब तीन नए और अत्याधुनिक इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण किया जाएगा। इन बस अड्डों के बनने से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को दिल्ली के अंदर प्रवेश करने से रोका जाएगा।

दिल्ली के कश्मीरी गेट और सराय काले खां आईएसबीटी पर यात्रियों और वाहनों की भारी भीड़ हमेशा एक बड़ी समस्या रही है। इन बस अड्डों पर जाम और अव्यवस्था आम बात है। इसे कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने तीन नए आईएसबीटी का निर्माण टीकरी बॉर्डर, नरेला, और द्वारका सेक्टर-21 में करने का फैसला किया है। इन आधुनिक बस अड्डों के जरिए दिल्ली के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोका जाएगा, जिससे शहर के भीतर यातायात का दबाव घटेगा।

आईएसबीटी के निर्माण की योजना

1. टीकरी बॉर्डर आईएसबीटी:
टीकरी बॉर्डर पर 29,500 वर्ग मीटर भूमि पर बस अड्डा बनाया जाएगा। इसके निर्माण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। यह बस अड्डा दिल्ली-हरियाणा के यात्रियों को सीधा लाभ देगा और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा।

2. द्वारका सेक्टर-21 आईएसबीटी:
द्वारका सेक्टर-21 में मेट्रो स्टेशन के सामने इस बस अड्डे की जगह चिन्हित की गई है। यहां जमीन की चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। इस बस अड्डे से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट मेट्रो लाइन और बिजवासन रेलवे स्टेशन को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

3. नरेला आईएसबीटी:
नरेला आईएसबीटी की योजना भी बनाई जा रही है, लेकिन फिलहाल भूमि पर अतिक्रमण के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लगभग 50% भूमि अभी भी अतिक्रमण के अधीन है, जिसे जल्द ही खाली कराया जाएगा।

इन तीन बस अड्डों में लगभग 2,000 बसों के रुकने की व्यवस्था होगी। इससे दिल्ली के भीतर यातायात का दबाव काफी कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। कश्मीरी गेट और सराय काले खां आईएसबीटी पर भी भीड़भाड़ कम होगी।

इन तीन नए आईएसबीटी के निर्माण से न केवल दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली-एनसीआर और दूसरे राज्यों के यात्रियों की यात्रा भी सुगम और व्यवस्थित होगी। जल्द ही इन योजनाओं को क्रियान्वित करने की दिशा में कार्य तेज किया जाएगा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।