टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 नवंबर, 2024): देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि दिल्ली में सभी प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5 तक) अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएंगे। इन कक्षाओं का संचालन अब ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, ताकि बच्चों को प्रदूषण से बचाया जा सके।
गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 15 नवंबर से ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चरण-3 को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में खनन, निर्माण और बीएस-3 पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सीएम आतिशी ने ट्वीट कर बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण 15 नवंबर से दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ग्रैप-3 के तहत लागू होने वाले प्रतिबंध:
गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक।
बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल इंजन वाले वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध।
प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद करने के निर्देश।
कचरे और अन्य सामग्रियों को जलाने पर पाबंदी, ताकि धुएं से प्रदूषण फैलने से रोका जा सके।
निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी:
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर दिल्ली के प्रदूषण का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली लौटने पर उन्हें एक गैस चेंबर में प्रवेश करने जैसा महसूस हुआ। प्रियंका ने वायनाड की साफ हवा और दिल्ली के प्रदूषण की तुलना करते हुए कहा कि वायनाड में AQI केवल 35 था, जबकि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर हो रहा है। उन्होंने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह समस्या किसी पार्टी से परे है और सभी को मिलकर स्वच्छ हवा के लिए उपाय करने चाहिए।
प्रियंका ने कहा, “दिल्ली का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए खतरनाक हो गया है। हमें इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।”
दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से साफ है कि प्रदूषण की समस्या एक बड़ा स्वास्थ्य संकट बन चुकी है। इन उपायों का उद्देश्य दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखना और प्रदूषण स्तर को कम करना है। दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं का आदेश और ग्रैप-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध निश्चित रूप से प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम हैं। अब यह देखना होगा कि इन उपायों से प्रदूषण पर कितना नियंत्रण पाया जा सकेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।