टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 नवंबर, 2024): देशभर के 91 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए “ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन” (AINPSEF) एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन चला रहा है। इस आंदोलन के तहत 17 नवंबर 2024, रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसमें केंद्र, राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और स्वायत्त विभागों के सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
आंदोलन का उद्देश्य राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में वापस लाना है। सरकार ने 2004 में NPS लागू किया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में कई बदलाव किए गए थे। इससे कर्मचारियों की पेंशन में कमी आई है और उनका भविष्य प्रभावित हुआ है।
ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के अनुसार, उनकी सदस्य संख्या 5 लाख से अधिक है, जो देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम उन्हें बेहतर सुरक्षा और भविष्य का भरोसा देती थी, जो वर्तमान NPS में नहीं है।
फेडरेशन ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को पूरी तरह से बहाल नहीं कर देती। रैली में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे और पेंशन बहाली की अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
हमारी लड़ाई भारत की सरकार से है: मंजीत पटेल
टेन न्यूज नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत में AINPSEF के अध्यक्ष मंजीत पटेल ने बताया कि “उनकी लड़ाई किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं है बल्कि भारत की सरकार से है।” आगे उन्होंने कहा कि सरकार से हमें काफी उम्मीदें भी है क्योंकि सरकार ने इस दिशा में कई कदम भी उठाए हैं।
17 नवंबर की रैली को लेकर पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार के अधीन जितने विभाग हैं सभी विभागों के कर्मचारी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और अपनी बात मजबूती से सरकार के समक्ष रखेंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।